बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स हिंदी Basic electronics Components:-
•बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स
हिंदी |
•Analog and Digital Electronics tips.
•Atomic Structure.
•Resistance.
•Carbon and Wire bound resistance types.
•Combination of Resistance.
•Capacitor.
•Diode.
•Transistor.
•Field Effect Transistor (FET)
•Metal Oxiced
Semiconductor Field Effect Transistor.
•SCR.
•SCS.
•DIAC
•TRIAC
•IC
•Coil
•Transformer
•Tuned Circuit
•Filter
•Wave Frequency
•Oscillation
•Loudspeaker
•Microphone
•Multi Meter
•Relay
•Current
•Cell
•Electronic Equipment
•Switch.
•Tools.
•SMD Components.
What is Electricity विधुत क्या है
विधुत क्या
है।
What Is Current:-
चालक पदार्थ
में इलेक्ट्रॉन्स
के बहाव
को विधुत
(Current) कहा जाता
है।
इलेक्ट्रॉन्स
क्या है
? What is Electrons.
प्रकृति में पाये जाने वाले किसी भी पदार्थ का छोटे से छोटा कण अणु
(Molecule) कहलाता है।
और
अणु का छोटे से छोटा कण परमाणु कहलाता है।
परमाणु के नाभिक में प्रोटोन और न्यूट्रॉन
(Protons and Neutrons) होते है। इन दोनों की संख्या बराबर होती है।
प्रोटोन घनात्मक आवेश
(Positive Charge) वाले होते है ,प्रोटोन और न्यूट्रॉन के चारों ओर
चककर
लगाने वाले कण को इलेक्ट्रॉन्स कहते है।
यह ऋणात्मक आवेश
(Negative Charge) वाले होते होते है।
मुक्त इलेक्ट्रॉन्स
क्या है
? What is Free Electrons:-
परमाणु (Atom)
के केन्द्रक के चारों ओर चक्कर लगाने
वाले इलेक्ट्रॉन्स में से कुछ इलेक्ट्रॉन्स को आसानी से अलग किया जा सकता है।
अलग किये गए इलेक्ट्रॉन्स को ही मुक्त इलेक्ट्रॉन्स कहते है।
इन्ही मुक्त इलेक्ट्रॉन्स के कारण ही तार में विधुत धारा
(Current) बहती है।
पदार्थो के प्रकार Types of materials:-
सुचालक पदार्थ(Conductive material) : वह पदार्थ जो विधुत धारा को अपने अंदर से आसानी से गुजरने देते है सुचालक पदार्थ कहलाते है। जैसे : Gold, Silver, Iron, Copper, Aluminum, nickel Etc.
कुचालक पदार्थ:-
कुचालक पदार्थ (Non-conductive
material) : वह पदार्थ जो अपने अंदर से विधुत धारा को बिलकुल भी नहीं गुजरने देते है कुचालक पदार्थ कहलाते है।
जैसे :
Wood, Plastics, Mica, Rubber Etc.
अर्धचालक पदार्थ:-
अर्धचालक पदार्थ (Semiconductor
Material) : ऐसे पदार्थ जो विधुत धारा को अंपने अंदर से निश्चित सीमा तक ही गुजरने देते है अर्धचालक पदार्थ कहलाते है।
जैसे :
Germanium, Silicon Etc.
Post a Comment
Welcome to BishwasEducation